Redmi Note 7 और Realme 3 जैसे अनेक स्मार्टफोन जो 10,000 रुपये से कम में मिल सकते हैं

आज दुनिया अपने परिवार और अपने घर से दूर रह सकती है पर अपने मोबाइल के बिना वो नहीं रह पाती है. आज समय ऐसा आ गया है की एक बच्चे के पास भी करीब 10000 रूपए का मोबाइल होता है. और स्मार्टफोन का नाम कुछ इस तरह बदला है, पहले फ़ोन था जब सिर्फ बात हुआ करती थी, उसके बाद मोबाइल हुआ तो इन्टरनेट और गाने भी चलने लगे और आज समय इतना बदल गया है और फ़ोन स्मार्ट हुआ तो उसका नाम स्मार्टफोन भी हो गया. अब इस स्मार्ट में सब कुछ चलता है. खैर आज हम इस पोस्ट मे उन स्मार्ट फ़ोन के बारें में बताने वाले हैं जो करीब 10,000 रूपए से कम में आपको मिल जायेंगे. इन फ़ोन में अच्छे फीचर भी है और अच्छी रेट भी, यहाँ तक की यह फ़ोन किसी भी वक्त आपको अकेला नहीं छोड़ेंगे मतलब पूरी तरह से मजबूत भी है. ना किसी भी तरह की हैंग होने की प्रॉब्लम होगी और बजट भी बहुत अच्छा है.

Realme 3
realme का realme 3 यह मोबाइल आपको 10,000 से कम में मिल जाएगा. इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा है और आपको इसके अंदर वो सारे फीचर मिल जायेंगे जो आपको चाहिए और जो एक स्मार्टफोन में होते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको रियर कैमरा मिलेगा जिससे आप अपनी फोटो को एक अच्छा लुक भी दे पाओगे.

रेड्मी नोट 7
शायोमी का Redmi not 7 इसने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है, इस फ़ोन का बैटरी बैकअप और पॉवर देखकर बहुत ज्यादा मार्किट में व्ल्यु बन गई है. अगर इसकी मार्किट रेंज बताई जाए तो यह आपको 11,999 में मिल जाएगा. पर अगर मैं अपने शब्दों में कहूँ तो सिर्फ एक बार पैसा लगेगा उसके बाद आपको किसी और फ़ोन की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी तरह यूज करो आपको किसी भी तरह का हैंग प्रॉब्लम नहीं आयेगा और बैटरी की बात करूं तो 4000 mah वाली बैटरी इस फ़ोन को और भी बेहतर बनाती है. इसे भारत में दो वैरायटी में बेचा जा रहा है. एक 4gb+32gb और दूसरा 8gb+64 gb में बेचा जा रहा है. यह आपके लिए बहुत अच्छा फ़ोन साबित हो सकता है.

Samsung Galaxy m10
यदि आप कम पैसे में ब्रांड लेना चाहते है तो सैमसंग से अच्छा ब्रांड आपको कहीं और नहीं मिलेगा, सैमसंग ने अपना Samsung galaxy M10 उन लोगों के लिए जारी किया है जो 10,000 से कम में अच्छा फ़ोन लेना चाहते है. ऐसे में यह फ़ोन आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है. भारत में यह दो रेट और दो वेरायटी में बेचा जा रहा है पहला है 2GB+16GB स्टोरेज इसका रेट 7,999 रूपए हैं और दूसरा 3GB+32GB स्टोरेज के साथ 8,999 रूपए में बेचा जा रहा है. यह उन लोगों के लिए फोन बहुत बेस्ट है जो कम रुपयों में ब्रांड लेना चाहते है. इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा है और फ़ोन आपके स्टेंडर्ड के लिए भी शानदार है.

इनके आलवा यह 2 फ़ोन भी ले सकते हो
वैसे तो मार्किट में अनेक बड़े फोन है पर अगर आप 10,000 से कम में आप अच्छा फ़ोन लेना चाहते है तो मैं आपको 4 और फ़ोन भी सजेस्ट करूंगा, यदि आप यह फ़ोन भी लेते है तो आपको किफायती रेट पर एक अच्छा स्मार्टफोन मिल सकता है. हमारी रेटिंग में आपके लिए यह चार फ़ोन भी सजेस्ट किये जाते है जिनमे पहला है – Asus ZenFone Max M2 यह आपको दो अलग अलग रेट और दो वैरायटी में मिल जाएगा जिसमे 2/32GB का रेट आपको 9,999 रूपए लगेगा और उससे बड़ा 4/64GB का आपको 10,499 रूपए लगेगा. दूसरा है – Inflinix Note 5 यह भी आपको दो रेट और दो वैरायटी में मिल जाएगा जिसमे पहले का 3/32GB का रेट 8,999 है और दुसरे का 4/64 GB का 10,999 रुपय है.

Leave a Comment